Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja picked up three wickets each as India crushed Sri Lanka by 304 runs to take a 1-0 lead in the three-Test series. Earlier, Virat Kohli slammed his 17th Test century and his 10th as captain.In this match the Indian team has achieved new heights, Team Indian team become no 1 in doing most run out in test matches since 2014 Watch this video for more details.
भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में भारत ने लंका को 304 रनों के विशाल अंतर से हरा कर तीन टेस्ट मैच की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है | इस मैच में भारत ने लंका को चारों खाने चित कर दिया | इस मैच में भारतीय टीम ने एक अनोखा मोकाम हासिल किया है, जी हाँ टीम इंडिया 2014 के बाद से लेकर अभी तक सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रन आउट करने के मामले पहले नंबर पर आ गई है पूरी खबर जानने के लिए देखे ये विडियो |