India and China war is continuing between Dokalm region. Meanwhile, China once again asked the Indian Army to withdraw from this area. The Chinese Embassy in Delhi has issued a 15-page statement saying that it should remove its army from India.
डोकलाम इलाके को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। इस बीच चीन ने एक बार फिर से भारतीय सेना को इस इलाके से पीछे हटने के लिए कहा है। दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने 15 पेज का बयान जारी कर भारत से अपनी सेना हटाने की बात कही है।