There are reports of tension between India and China in Ladakh. It is being told that some Chinese army tents were seen on the banks of the Galvan River. After this, India increased the deployment of the army here. Even during the war of 1962, this area of the Galvan River was the main center of the war. In recent times, tensions have been seen here in both countries. Meanwhile, China has said that India has started this tension. But, we are sure that there will not be a situation like Doklam here. Earlier on May 9, there was a clash between Indian and Chinese soldiers in Naku La sector of North Sikkim. At the same time, Chinese army helicopters were seen near LAC in Ladakh. And big news of the day. And big news of the day.
लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि गालवन नदी के किनारे चीनी सेना के कुछ टेंट देखे गए। इसके बाद भारत ने यहां फौज की तैनाती बढ़ा दी। 1962 की जंग के दौरान भी गालवन नदी का ये क्षेत्र जंग का प्रमुख केंद्र था. हाल के दिनों में भी यहां दोनों देशों में तनाव देखा गया है. इस बीच, चीन ने कहा है कि भारत ने ये तनाव शुरू किया है। लेकिन, हमें यकीन है कि यहां डोकलाम जैसे हालात नहीं बनेंगे. इससे पहले नौ मई को नॉर्थ सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प हुई थी. उसी दौरान लद्दाख में LAC के पास चीनी सेना के हेलिकॉप्टर देखे गए थे. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi