The Supreme Court's decision has come on triple divorce. Remember, on the occasion of 71st Independence Day, PM Modi had told the women suffering from three divorces from the Red Fort, that I want to congratulate those sisters who had suffered from three divorces created an agitation.
ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। आपको याद होगा 71वें संवतंत्रा दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को लेकर कहा था कि मैं उन बहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि जो बहनें तीन तलाक से पीड़ित थीं उन्होंने आंदोलन खड़ा किया।