Indian Cricket team is to play 4th ODI match with Sri Lanka in Colombo. But the Sri Lankan team is passing on through tough phase, as Chamara Kapugedera the acting captain of Sri Lankan team has sent out of the team. Kapugedera having a back injury after which Lasith Malinga will be the captain of Sri Lankan team in 4th ODI.
भारत बनाम श्रीलंका का चौथा मैच कल कोलंबो में खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम ना केवल जीत के लिए बल्कि अपने खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए भी संघर्ष कर रही है. टीम के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदेरा के चोटिल होने के बाद चौथे एक दिवसीय मैच में मलिंगा कप्तानी करेंगे.