MS Dhoni has proved himself one more time while doing wicket keeping against Sri Lanka in the 1st match of ODI Series. MS Dhoni stumped out Lasith Malinga as he stepped forward to hit a ball thrown by Yuzvendra Chahal.
महेंद्र सिंह धोनी केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि विकेट के पीछे से भी कमाल दिखाते हैं. इसका ताज़ा प्रमाण उन्होंने लसिथ मलिंगा के ख़िलाफ़ दिखाया. मलिंगा जैसे ही चहल की गेंद को खेलने आगे बढ़े, धोनी ने स्टंपिंग कर उनके शिकार कर लिया.