Sachin Tendulkar gifts Virender Sehwag a BMW car worth crore| वन इंडिया हिंदी

Views 691

Former India opener Virender Sehwag thanked Sachin Tendulkar for gifting him with a BMW 7 Series. The 38-year-old took to Twitter to post a picture of himself standing next to a swanky BMW 730 Ld, which is worth over a crore. Captioning the pic, Sehwag thanked his long time opening partner and batting maestro Tendulkar, saying: "Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia. Grateful for this!"

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन से गिफ्ट में मिली कार की फोटो पोस्ट की और कहा, शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया. सचिन ने बीएमडब्ल्यू 730 Ld कार गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रु. है.बता दें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 114 बार टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और 4387 रन बनाए. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 13 शतक और 18 अर्धशतकीय साझेदारी हुई. ये दोनों बल्लेबाज 93 बार ओपनिंग साझेदारी करने उतरे थे और इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय साझेदारियां की. सचिन और सहवाग की सबसे बड़ी साझेदारी 182 रन की रही, जो इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में साल 2003 में बनाई थी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS