खेत में सांपों के साथ खेल रहे हैं ये बच्चे। जहरीले सांप के साथ खेल रहे ये बच्चे। ये बच्चे हैं शैतान के बाप, अजगर को बनाया खिलौना।
सांप के साथ कलाकारी करने वाले आपने बहुत से वीडियो देखे होंगे, मगर ऐसा नहीं। ये वीडियो है शैतान दोस्तों का वीडियो में आप देखेंगे कि ये बच्चे एक खतरनाक सांप अपने कब्जे में ऐसे लिए हैं, जैसे सांप पकड़ना इनका पेशा हो। हाथ में कोई औजार नहीं, बल्कि मूंज की बनी हुई एक डलिया थी। पानी से लबालब भरे हुए धान के खेतों में, कच्छे पहने इन बच्चों को देखकर ‘शैतान’ भी डर जाए। ये बच्चे जिस गांव के होंगे, वहां के लोग भी इनसे खौफ खाते होंगे। लोग इन्हें गांव का शैतान दोस्त मान रहे हैं।