PM Narendra Modi attended the centenary year of Patna University. Meanwhile, Bihar's Chief Minister Nitish Kumar along with PM Narendra Modi also shared the forum. At the same time, in his speech, Nitish Kumar demanded to give PM Modi the status of Central University from Patna University.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शिरकत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया. वहीं अपने भाषण में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने मांग की.