Indian skipper Virat Kohli has achieved one more height of success as he beats Footballer Lionel Messi in the list Forbes. Recently Forbes shared top 10 players of the the world with their income. The list consist of only 1 Indian player and that's Virat Kohli. In this list Virat Kohli got the 7th position in the matter of his annual income. What is Virat Kohli's annual income if you don't know, watch this video and find out his annual income along with the name of top 10 players as per their annual income in the world.
विराट कोहली के नाम यूँ तो कई उपलब्धियां हैं लेकिन इन सबके बीच उनका नाम एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है और वजह बेहद ख़ास है. ना ही हम उनके खेल की बात कर रहे हैं ना ही उनके प्यार भरी ज़िंदगी की. दरअसल इस बार हम कोहली की कमी की बात कर रहे हैं. फोर्ब्स की ओर से जारी की गई हाल ही की सूची में कोहली इस लिस्ट में 7 वें पायदान पर बरकरार है. ख़ास बात यह है कि कोहली ने सालाना कमाई के मामले में दिग्गज फुटबॉलर लिओनेल मेस्सी को पछाड़ दिया है. क्या है उनकी सालाना कमाई जानें इस वीडियो में.