Virender Sehwag has been honoured by the Delhi and District Cricket Association (DDCA) but made huge mistake. Feroz Shah Kotla Stadium's one of the gates was dedicated to Sehwag. The gate contained a cut-out of Sehwag, with the line "Legends are forever". On the panel, Sehwag was described as "the only Indian to score a triple hundred in Test cricket". The DDCA, however failed to recognise that Sehwag isn't the lone Indian as Karnataka batsman Karun Nair also scored a triple ton, not very long ago. Sehwag blasted his maiden triple century (309) against Pakistan in Multan in 2004 and four years later smashed 319 against South Africa in Chennai in 2008.
डीडीसीए ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर-2 का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा, लेकिन इस मौके पर वह बड़ी गलती कर बैठा. गेट पर सहवाग का एक कटआउट लगा है जिसमें लिखा है 'लीजेंड्स आर फॉरएवर', साथ ही सहवाग के 14 साल लंबे करियर से जुड़े आंकड़े और उपलब्धियों का जिक्र भी इस कट आउट के साथ एक पैनल में किया गया है. पैनल में सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में 'तिहरा शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय बल्लेबाज' बताया गया है. सहवाग भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन ऐसा करने वाले वह इकलौते नहीं हैं. अधिक दिन नहीं बीते हैं जब कर्नाटक के करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक जड़ा था.