New Zealand will bowl first in the 1st T20 vs India at the Feroz Shah Kotla. New Zealand have won all five of the T20 matches they have played against India. Having never won a Test or one-day series in India, the T20 record is one they will be anxious to keep when a series starts Wednesday in New Delhi’s Feroz Shah Kotla. India were stretched in the three one-day internationals by Kane Williamson’s side, but prevailed in a thrilling final contest Sunday to take the series 2-1. Big-hitting batsman Colin Munro believes New Zealand’s perfect T20 record against India will inspire confidence as the Kiwis try to rebound from losing a one-day series. The 1st T20 between India vs New Zealand will be Ashish Nehra’s final international cricket match.
पहले टी 20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है | भारत न्यूजीलैंड टीम से वनडे सीरीज जीतने के बाद बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना रिकार्ड सुधारने पर होंगी। भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत कर आ रहा है। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखें तो मेजबान टीम का पलड़ा ही कीवी टीम पर भारी लग रहा है।,भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत कर आ रहा है। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखें तो मेजबान टीम का पलड़ा ही किवी टीम पर भारी लग रहा है। लेकिन खेल के इस प्रारूप में किवियों ने हमेशा ही भारत को शिकस्त दी है। टी-20 विश्व कप और अन्य सीरीज मिलाकर भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड से टी-20 मैच नहीं जीत पाई।