Following the retirement of Ashish Nehra, he was given a Fairwel Party in his honor. Virender Sehwag and Team India captain Virat Kohli were also seen in this party along with many of his former partners. . People pasted so much cake on Nehra's face that they were finding it difficult to recognize. Team India's fast bowler Ajit Agarkar is also seen in this party. Nehra gave the cake to Virat Kohli with his own hands.Watch video.
आशीष नेहरा के संन्यास के बाद उनके सम्मान में फेयरवेल पार्टी दी गई. इस पार्टी में उनके कई पुराने साथी सहित वीरेंद्र सहवाग और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी दिखाई दिए. . लोगों ने नेहरा के चेहरे पर इतना केक लगाया कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. इस पार्टी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अजित आगरकर भी दिख रहे हैं. इसी दौरान नेहरा खुद विराट को अपने हाथ से केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. विराट खुद नेहरा को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर संदेश लिखते हुए नेहरा को आशीष भैया कहकर संबोधित किया है. देखें वीडियो