India won the 1st T20 match of the series against New Zealand in Delhi's Feroz Shah Kotla Stadium. This match created history in many ways. As it was the first time when team India won the T20 match against New Zealand. Along with this Virat Kohli and Ashish Nehra were found creating history as once Nehra awarded Virat Kohli, but in yesterday's match Virat Kohli felicitated Ashish Nehra on behalf of his team. This is such an amazing story in the history of Indian cricket, you should not miss. Know details what actually happened in this video.
आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में के साथ ही अपने 18 साल के क्रिकेट कैरियर पर विराम लगा दिया। नेहरा के क्रिकेट करियर के इस आखिरी मैच के दौरान कप्तान कोहली ने उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मोमेंटो देकर विदाई दी। इस विदाई के साथ ही नेहरा और कोहली से जुड़ी एक 14 साल पुरानी याद ताजा हो गई। दरअसल 14 साल पहले, 2003 में कोहली एक अंडर-16 मैच खेल रहे थे। इस मैच में अवार्ड देने के लिए आशीष नेहरा को बुलाया गया था। नेहरा ने तब विराट कोहली को अच्छे प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया था। आखिर क्या है पूरा माजरा जानें इस विडियो में.