MS Dhoni was trolled and criticized for his slow batting in the second T20 match played against New Zealand in Rajkot. He was criticized by former players as well on which former wicket keeper Syed Kirwani slammed former players Ajit Agarakar. Kirwani said Ajit is questioning the playing efforts of MS Dhoni but before raising voice against Dhoni he should go through his cricket career. Syed Kirwani said many other things about Ajit Agarkar and MS Dhoni, Know here in this video.
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिन बुलंदियों को छुआ है वह यकीनन काबिले तारीफ़ है. लेकिन राजकोट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ धीमी पारी खेलने के लिए आलोचनाओं का शिकार हुए. जिसके बाद अब पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने धोनी के समर्थन में अपनी बात कही है. सैयद किरमानी ने अजित आगरकर पर हमला बोलते हुए कहा है कि धोनी पर सवाल उठाने से पहले अपने क्रिकेट करियर को एक बार ज़रूर देख लें. इस वीडियो में जानें, क्या है पूरा माज़रा.