Ajit Agarkar has backed the selection committee's move to drop MS Dhoni from the Indian T20I squad saying that it was the right call. , Agarkar Says that the selectors were absolutely right in making this move keeping the future of Indian cricket in mind and especially with the next T20 World Cup in 2020, he feels that Rishabh Pant should be given ample opportunities before the big event.
#AjitAgarkar #MSDhoni #Cricket
धोनी को टीम से बाहर करने पर अजीत अगरकर ये दिया बड़ा बयान | भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर कर बड़ा फैसला लिया। वहीं कई इस फैसले के पक्ष में हैं तो कई विपक्ष में। इसी बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि धोनी को टी20 से बाहर कर चयनकर्ताओं ने सही फैसला किया है।