कौन सा नया फोन लॉन्च होने वाला है या फिर किस फोन की लीक फोटो इंटरनेट पर वॉयरल हो रही है, तकनीकी दुनिया से हम आपके लिए लाए हैं टेक बुलेटिन जहां पर आपको मिलेंगी मोबाइल, एप, लांच के अलावा टेक की दुनिया में हो रही हलचलों की सारे खबरें एक नजर में। आज की बुलेटिन में शामिल हैं Flipkart billion capture plus sale, Gionee S11, Sony upcoming smartphone, UC Browser app, Infinix zero 5 लॉन्च से जुड़े अपडेट्स । टेक्नोलॉजी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें Hindi Gizbot।