Haryana: Husband killed wife after refuses to make physical relation | वनइंडिया हिंदी

Views 72.4K

In Jognakhera village of Jyotisar in Kurukshetra district of Haryana, a sensational case of murder was reported between the wife and the wife. Here a husband slapped his wife after she refused to build a physical relationship in the bedroom.Now the Haryana police is investigating this matter. Watch this video for more details.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर के जोगनाखेड़ा गांव में पत्नी-पत्नी के बीच हत्या का मामला सामने आया है. पति ने बेडरूम में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक, सुमन की शादी 2006 में संजीव वासी जोगनाखेड़ा से हुई थी. संजीव पेंटर का काम करता हैं . बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके एक अन्य महिला से भी अवैध संबंध बन गए. कई मर्तबा पंचायती तौर पर उसे समझाया भी, लेकिन संजीव के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. पूरी जाकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS