US President Donald Trump's daughter and her advisor, Ivanka Trump, reached India early on Tuesday to attend the Global Entrepreneurship Conference (GES). PM Modi and Ivanka Trump met for some time during this period. During this meeting, some pictures of PM Modi and the Ivanka Trump were taken. Which is becoming viral on social media these days. Let's know what exactly is the picture of PM Modi and Ivanka Trump that these pictures are getting viral, and people's comments are constantly coming up on these pictures.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में शिरकत करने के लिए मंगलवार तड़के भारत पहुंची । इस दौरान कुछ समय के लिए पीएम मोदी और इंवाका ट्रंप ने मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और इवांका ट्रंप की कुछ तस्वीरें ली गई । जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते है कि पीएम मोदी और इवांका ट्रंप की तस्वीरों में आखिर ऐसा क्या है जो ये तस्वीरें वायरल हो रही है, और लगातार इन तस्वीरों पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे है।