Muzaffarnagar : बाप,चाचा और भाई ने किया गैंगरेप तो तीसरे चाचा संग की शादी । वनइंडिया हिंदी

Views 60

A strange case has emerged from Uttar Pradesh. A 17-year-old girl from village Dhindheda in Sakhheda area of ​​Muzaffarnagar, Uttar Pradesh has filed a gangrape case against her own father, brother and uncle. The victim has lodged the case with the court. The police immediately registered the case and arrested four accused yesterday and sent them to jail. At the same time, the girl has filed a gangrape case against her father, uncle and two brothers and has married her by running away with her third uncle.

उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गाँव धंधेड़ा की एक 17 वर्षीय युवती ने अपने ही पिता भाई और चाचाओं पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने कोर्ट की शरण लेकर ये मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं युवती ने अपने पिता,चाचा और दो भाईयों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है और अपनी तीसरे चाचा संग भाग कर शादी रचाई है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS