Tamil Nadu: 67 year old woman receives her MA Degree | वनइंडिया हिंदी

Views 70

In Chennai, 67 year old woman receives her MA Degree M. Chellathai who recently achieved a remarkable feat. She got her master’s degree in history at the age of 67. Yes, that’s right. Many think there is age bar for everything and especially education but she defied all the odds and blocks to fulfill her dream. Watch this video for more details.

तमिलनाडु की एक 67 वर्षीय वृद्ध महिला ने एमए की डिग्री हासिल की है। तमिल नाडु के चेन्नई की रहने वाली एम चेल्लाथाई ने इस बढती उम्र में डिग्री हासिल कर सबके लिए एक मिसाल कायम की है। खबर के अनुसार रिटायर्ड क्लर्क एम चेल्लाथाई ने इस डिग्री को पाने के इंतजार में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। वो हमेशा से पढ़ना चाहती थीं लेकिन उनके पिता ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया। स्कूल के बाद जब वो क्वीन मैरी कॉलेज का फॉर्म लेकर आईं तो पिता ने उसे फाड़ दिया। पिता ने कहा कि परिवार में ज्यादा पढ़ाई पर कोई सहमत नहीं होगा। वाही फिर पति के मौत के बाद उसने अपनी पढाई फिर से चालू की और अब उन्होंने एमए पास कर लिया हैं | पूरी क्जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form