Virat Kohli’s Indian cricket team have chosen to bat vs Sri Lanka. In terms of sheer depth, quality and form, India will start the third Test at Delhi’s Feroz Shah Kotla miles ahead of Sri Lanka. The visitors still look for their first Test win on Indian soil and will have to do something special to consign Virat Kohli team to their first defeat at the Kotla since 1987. The winter setting for this Test match is just ideal for long batting stints at the middle and ahead of the long tour of South Africa, India’s top batsmen will test their skill and temperament against a Sri Lanka attack that has shown fire at times.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की नजर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है। वहीं, कोहली के पास इस टेस्ट को जीतकर भारत का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि भारतीय टीम ने नागपुर में दूसरे मैच में अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बराबर करते हुए श्रीलंका को पारी और 239 रन से शिकस्त दी थी।