The country or the issue of foreign tampering is continuously increasing. The flight has been tampered with the sister of Facebook founder Mark Zuckerberg. Randy Zuckerberg tweeted this information through his Twitter account. Randy Zuckerberg reported that the passenger sitting with him from Los Angeles to Mexico went on to commit the tampered with them. He wrote a letter to the airline company Alaska Airlines giving information about the matter and told that the flight staff did not help him in this case. Let me tell you that now the airline company has put an inquiry on this matter.
देश हो या विदेश छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। रैंडी जुकरबर्ग ने ये जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके दी । रैंडी जुकरबर्ग ने बताया कि लॉस ऐंजलिस से मेक्सिको जाते वक्त उनके साथ बैठे पैसेंजर ने उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने विमान कंपनी अलास्का एयरलाइंस को इस मामले की जानकारी देते हुए एक पत्र लिखा और बताया कि इस मामले पर फ्लाइट के स्टाफ ने भी उनकी मदद नहीं की । आपको बता दे कि अब एयरलाइंस कंपन्नी ने इस मामले पर जांच बिठा दी है ।