Delhi Man Shot At 16 Times In Rival Gangwar Shootout | Caught on cam | Delhi Murder Video

Morning News New 2017-12-02

Views 21

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई एक हत्या का CCTV विडियो वायरल हुआ है. आप इस विडियो में देख सकते हैं कुछ लोग किसी का पीछे करते नजर आते हैं. इनमें से दो बाइक पर सवार हैं. हमलावर एक आदमी का पीछा करते हुए एक घर में घुसते हैं और उसे नीचे फेंक देते हैं. गली में खड़ा हमलावर लगातार उसकी पीठ में गोलियां दागता है. तब तक गोलियां चलती रहती है. उसके बाद घर के अंदर से हमलावर निकलते हैं और वो भी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहते हैं. मिनट भर में ही एक आदमी अपनी जान से हाथ धो बैठता है.

इस विडियो से एक बात तो साफ़ है कि हमलावरों को किसी का भी खौफ नहीं है. आसपास के लोग खड़े होकर ये नज़ारा देख रहे थे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं कि क्यूंकि सभी को अपनी जान प्यारी थी.

देखकर लग रहा है ये कोई आपसी रंजिश है. जिसके तहत लोगों ने इस आदमी का खून कर दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS