India Vs Sri Lanka 3rd Test : Virat Kohli Lying on the Field During Kotla Match | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Virat Kohli Lying on the Field During Kotla Match . Sri Lankan cricket team, team India’s bowling coach Bharat Arun pointed out that India skipper Virat Kohli did not require a mask while batting as his focus was on the game. His comments come in the wake of the of the incident involving several Sri Lankan players who were sporting facemasks as the pollution levels over the Feroz Shah Kotla Stadium worsened during on Sunday. Furthermore, play was held up twice as two Sri Lankan players – Lahiru Gamage and Suranga Lakmal went off the field.

भारत की इनिंग के दौरान लाहिरू गमागे 122वां ओवर कर रहे थे, इसी दौरान तीन बॉल फेंकने के बाद वे थोड़ा परेशान दिखे और मैच रूक गया। गमागे का हाल देखकर श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने अंपायर्स के पास जाकर खराब एयर क्वॉलिटी की शिकायत की। वे मैदान से बाहर जाना चाहते थे। इस दौरान करीब 20 मिनट तक मैच रूका रहा। हालांकि मैच रेफरी डेविड बून ने फील्ड अम्पायर से बात करने के बाद खेल दोबारा शुरू करा दिया। मैच रुकने के वक्त विराट मैदान पर ही खड़े थे। वे भी अंपायर के पास गए और उनसे बात की। इसके बाद वे मैदान पर ही लेट गए और रिलेक्स करने लगे। ज्यादातर श्रीलंकाई प्लेयर्स ने मास्क पहन रखा था, लेकिन इसके बाद भी वे पॉल्यूशन की शिकायत कर रहे थे, वहीं विराट काफी कूल लग रहे थे। उन्होंने फील्ड पर ही एक्सरसाइज करना भी शुरू कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS