Rahul Gandhi has nominated the nomination for the post of president of the Congress. After all, the clock came when Sonia Gandhi was waiting for her to wait for a while, yes her son Rahul Gandhi has filed nomination to become the party president today. Former Prime Minister Manmohan Singh was involved in the proponents of his name. By this time, Rahul Gandhi is the only candidate for the elections. Monday is the last date for nomination. No one has filed nomination till Sunday. Prior to enrollment, Rahul Gandhi visited Rajghat and paid homage to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi.
राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिर कर दिया है। आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका ना जाने कब से इंतजार सोनिया गांधी इंतजार कर रही थी, जी हां आज उनके पुत्र राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनके नाम के प्रस्तावकों में शामिल रहे।अभी तक चुनाव के लिए राहुल गांधी अकेले उम्मीदवार हैं । सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। रविवार तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। नामांकन से पहले राहुल गांधी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी ।