Culture of Indian civilization are famous all over the country. In India, girls are told about things like rites, religion, way and shame since childhood. These things are taught about how to sit, how to walk, how to wear clothes. Girls, their parents and family always talk about things like slow talk, and walking. Limits are set for them. They are taught that they can not sit and stretch out. If a girl sat spreading her legs, then people start seeing her with gloomy eyes. But now girls have voiced their voices against it. Pictures of social media girls are getting viral.
भारतीय सभ्यता के चर्चें पूरे देशभर में विख्यात है । भारत में लड़कियों को बचपन से ही संस्कार, तहजीब, तरीका, शर्म जैसी बातों के बारे में बताया जाता है। उन्हें कैसे बैठना है, कैसे चलना है, कैसे कपड़े पहनने हैं इन बातों के बारे में सिखाया जाता है। लड़कियों को उनके मां- बाप और घरवाले हमेशा धीरे बोलना, संभलकर चलना जैसी चीजों के बारे में बताते हैं। उनके लिए सीमाएं निर्धारित होती है। उन्हें सिखाया जाता है कि वो पैर फैलाकर बैठ नहीं सकती है। अगर कोई लड़की पैर फैलाकर बैठ गई तो लोग उसे दोष भरी निगाहों से देखने लगते हैं। लेकिन अब लड़कियों ने इसके खिलाफ आवाज बुलिंद कर दी है। सोशल मीडिया लड़कियों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।