obscene dance in traditional fair mathura सांस्कृतिक मेले में जमकर हुआ अश्लील डांस, धर्म के ठेकेदार रहे मौन

Views 29

obscene dance in traditional fair mathura in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के मथुरा के बलदेब कस्बे में चल रहे ब्रज के प्रसिद्ध दाऊजी मेले में अश्लील डांस और ताश के खेल के नाम पर खुलेआम जुआ हो रहा है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे हुए हैं। मेले की बिगड़ते माहौल से स्थानीय लोग खासे दुखी है, वहीं धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। भगवान बलदाऊ की नगरी बलदेब में 437 साल पुराने ब्रज के लक्खी मेला का स्वरूप पूरी तरह विकृत हो चला है। यहां पर अब सिर्फ जुआ के फड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर बारबालाओं के अश्लील डांस ही इस मेले की रौंनक बन कर रह गए है। ब्रज के राजा दाऊबाबा के भक्तों को मनोरंजन के नाम पर जुआ खिलाया जा रहा है तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नंगा नाच खुलेआम दिखाया जा रहा है। इसके बावजूद धर्म और संस्कृति के ठेकेदार बनने वाले संगठन मेला संचालक मौन हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS