Fire to girl after Gangrape in Mainpuri गैंगरेप के बाद लड़की को मिट्टी का तेल डाल लगाई आग

Views 23

A sensational case of rape has emerged in mainpuri, where three threatened a minor first and threatened to kill the whole family finnaly burn girl after rape.

मैनपुरी। मैनपुरी में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां तीन दबंगों ने एक नाबालिग को पहले डराया धमकाया फिर पूरे परिवार को मार देने की धमकी देकर महीनों गैंग रेप किया और परेशान नाबालिग लड़की ने जब पुलिस का सहारा लेना चाहा तो बदमाशों ने लड़की को अकेला पाकर घर में बंधक बनाया फिर उसके साथ बलात्कार किया और बाद में उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा कर भाग गए। किसी तरह लड़की को बचाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा लड़की की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने घायल लड़की को सैफई मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS