Gujarat Election 2017: Amit Shah और Arun Jaitley ने डाला Vote | वनइंडिया हिन्दी

Views 9

Gujarat election 2017: Arun Jaitley, Amit Shah cast their vote. Voting for second phase of Gujarat election began on Thursday for 93 Gujarat assembly seats in 14 districts.

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण और आखिरी चरण की वोटिंग कई राजनीतिक दिग्गज आज वोट डालने पहुंचे... बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नारनपुरा में वोट डाला... अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे शाह काफी कनफीडेंट दिख रहे थे... वोट डालने के बाद अमित शाह ने गुजरात के वोटरों से अपील की कि वह राज्‍य के विकास के लिए वोट डालने के लिए बाहर निकलेतो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली अहमदाबाद में वेजलपुर के पुलिंग बूथ नंबर 961 पर पत्नी संग वोट डालने पहुंचे... जेटली और उनकी पत्नी ने लाइन में लगकर वोट डाला.. वोट डालने के बाद जेटली ने भी गुजरात की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालनेके लिए कहा. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान चल रहा है। आज के चुनाव में करीब 2.22 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS