Congress fighting performance in Gujarat Election is a morale booster for Rahul Gandhi and the party as the home state of the PM Modi and Amit Shah has been the most impregnable BJP bastion. It establishes Rahul Gandhi as a credible challenger to Modi in 2019 and Congress the rallying point of anti-BJP forces nationally. It also places responsibility on them to retain the tempo in assembly elections scheduled for 2018, ahead of the Lok Sabha polls. We went to ask public whether Rahul Gandhi will beat PM Modi in 2019 Lok Sabha Election. Watch this video to know what people says.
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि 'वो संतुष्ट हैं और निराश नहीं'| आपको बता दें की बतौर कांग्रेस अध्यक्ष ही राहुल गांधी का नपातुला बयान है जिसका संदेश साफ तौर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए है | राहुल गांधी ये जानते हैं कि उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन को सुधारा है और प्रधानमंत्री मोदी को कांटे की टक्कर दी है| कल के परिणामों से ये तो साफ़ हो जाता हैं की अब 2019 लोक सभा चुनाव बीजेपी के इतना आसान नही होगा, हम जाएगे सीधे जनता के बीच और उनसे पूछेंगे की क्या राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी को 2019 में टक्कर दे सकते हैं| जनता ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |