Kharmas./ खरमास has started. Solar Posh month is called KharMas, that's why it is also called as black month. According to the Hindu mythology, any auspicious work is prohibited during the Kharmas but this month is considered the best for charity/ दान. Kharmas started on 16th December will remain till 14th January 2018 i.e., it will end on the day of Makar Sankranti. Watch this video to know what work should not be done at the time of Kharams.
खरमास शुरू हो चुका है । सौर पौष मास को खर मास कहते हैं इसी कारण इसे काला महीना भी कहा जाता है। धर्मशास्त्र के अनुसार खरमास कीअवधि के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित है लेकिन दान-पुण्य के लिए यह मास सर्वोत्तम माना गया है। 16 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह मलमास 14 जनवरी 2018 तक रहेगा यानि की यह मकरसंक्रांति के दिन खत्म होगा। आइए जानते है कि खरमास के समय कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए ।