India Vs Sri Lanka 1st T20: Hardik Pandya gets ANGRY on Manish Pandey | वनइंडिया हिंदी

Views 90

India all-rounder Hardik Pandya used cuss words against his teammate Manish Pandey after an overthrow from the latter resulted in four extra runs as the fielders couldn't stop the throw during the first T20 international between India and Sri Lanka in Cuttack. The ball raced towards the fence and Hardik, who was bowling that over, seemed livid with the fielders' effort.

भारत बनाम श्रीलंका पहले टी 20 मैच में पहले ओवर की अंतिम गेंद पर पांडे के एक ओवर थ्रो पर हार्दिक पांड्या बेहद गुस्सा नज़र आये | उन्होंने मैदान के बिच ही गाली देना शुरू कर दिया | पांडे की इस थ्रो को चहल पकड़ नहीं पाए और गेंद सीमा रेखा से बाहर चली गई | टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए आतिशी 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 39 रन और मनीष पांडे ने 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 180 तक पहुंचाया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS