Sri Lanka दौरे पर T20 टीम में Hardik Pandya को कप्तान न बनाए जाने पर Mohammad Kaif ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-07-19

Views 25

भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में जीत और श्रीलंका दौरे पर टी-20 मुकाबलों के लिए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाए जाने पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे के लिए 'शायद कप्तान बनना चाहिए'। सूर्या भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था। 'हार्दिक ने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया कि उन्हें कप्तानी नहीं दी गई।' गौतम गंभीर क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए बस इंतज़ार करें और देखें। वहीं भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीत का बड़ा फैक्टर बुमराह को बताते हुए कैफ ने कहा कि सबसे बड़ा फैक्टर जसप्रीत बुमराह थे, पाकिस्तान को हराने से उन्हें टी20 विश्व कप में बहुत आत्मविश्वास मिला। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने एक बहुत ही संतुलित टीम बनाई। टीम की योजना वास्तव में अच्छी थी। अजीत अगरकर ने भी कोच और कप्तान को पूरा समर्थन दिया। लोगों ने विराट कोहली पर सवाल उठाए, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण पारी खेली।


#Mohammadkaif #indiancricketteam #t20worldcup #jaspritbumrah #gautamgambhir #suryakumaryadav #indiasrilankatour #hardikpandya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS