bsc exmination revoked after english paper leaked kanpur chadra shekhar agriculture university in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के बाद बीएससी की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यहां छात्र परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन लेकर पहुंचे थे और उन्हें पूरा प्रश्नपत्र उत्तरों के साथ व्हाट्सअप पर भेजा गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्र छात्राऐं तीन घण्टे का पेपर आधा घण्टे में हल करके कापी जमा कराने लगे थे। इस घटना के बाद से विश्वविधालय की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवालिया निशान लग रहा है।