हेलो दोस्तों लीजिये एक बार फिर से आ गए हम आपके लिए ट्रैवल सीरीज को लेकर जिसमें आज हम आपको भारत में मौजूद सोने की अयोध्या नगरी के बारे में बताने जा रहे हैं, अजमेर में बने इस खूबसूरत मंदिर को बनाने में करीब 25 साल लग गए थे। यहां पर आप कांच और लकड़ी की बारीक कारीगरी का बेजोड़ नमूना देख सकते है। इस मंदिर की कारीगरी देखने के लिए हर साल देश-विदेश से भारी संख्या में टूरिस्ट आते है। आइए जानते है इस अयोध्यानगरी के बारे में कुछ और बातें।
दिगंबर जैन समाज की श्रद्धा के प्रतीक इस मंदिर को राय बहादुर सेठ मूलचंद नेमीचंद सोनी ने इसे बनवाया। इस मंदिर के एक कमरे में सोने की अयोध्यानगरी बनाई गई है। लाल पत्थर से बने होने के कारम इस मंदिर को लाल मंदिर भी कहा जाता है। इसके अंदर बनी अयोध्यानगरी को बनाने में करीब 25 साल लग गए। इस अयोध्यानगरी को मंदिर के पीछे एक विशाल भवन में बनाया गया है। क्यों है ना ये कमाल की बात तो अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो एक बार इस सोने की अयोध्या नगरी की सैर जरूर करें...
Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com