In the third and the final match of India vs Sri Lanka T20, team India made it done for another time and won the series by 3-0. Under Virat Kohli's captaincy, team India is being performing well and improving itself day by day. Now South African player AB De Villiers reacts on team India's performance. De Villiers said that, team India is playing excellent and it is possible that they will create new record, know this news here in detail.
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज ख़त्म होने के बाद अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी. इस मुकाबले के पहले टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया की तारीफ़ की है. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है इसके अलावा उन्हें संदेह है कि कहीं टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम को शिकस्त न दे दे, जानें पूरी ख़बर.