An embarrassing incident has been reported from Shahjahanpur in Uttar Pradesh. In an official hospital here, an 8-year-old child has been stabbed every 15 days in search of blood for the sake of saving his father's life, but the blood bank of this hospital does not have blood in two units, so that the innocent child Father's life can be saved. The elderly father lying in bed at the Emergency Ward of the hospital of Shahjahanpur is struggling with life and death due to lack of treatment and the innocent child is crying in the hospital after crying in search of blood. At the same time hospital administration is not ready to help the child.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के सरकारी अस्पताल में एक 8 साल का बच्चा अपने पिता की जिन्दगी बचाने के लिए ब्लड की तलाश में पिछले 15 दिनों से दर-दर की ठोकरें रहा है, मगर इस अस्पताल की ब्लड बैंक में दो यूनिट भी खून नहीं है जिससे मासूम बच्चे के पिता की जिन्दगी को बचाया जा सके। शाहजहांपुर के अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर पर लेटा बूढ़ा बाप इलाज के अभाव में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है और मासूम बच्चा खून की तलाश में रो-रो कर अस्पताल के चक्कर काट रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन भी बच्चे की मदद को तैयार नहीं है ।