A bill on triple divorce has been listed today to present itself in the Lok Sabha on Thursday. Law Minister Ravi Shankar Prasad will present the bill after question hour in Lok Sabha. But the political turmoil over the triple divorce bill has increased and demands for change in the bill have also started rising. According to the Supreme Court's judgment in August, stringent provisions have been included in this bill to criminize the institute triple divorce. But the opposition is constantly opposing it. Let's know from people in the news room about their triple divorce
ट्रिपल तलाक पर एक बिल आज यानी गुरुवार को लोकसभा में पेश करने के लिए लिस्ट कर दिया गया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद इस बिल को पेश करेंगे. मगर ट्रिपल तलाक बिल को लेकर राजनीतिक खेमेबाज़ी तेज हो गई है और विधेयक में बदलाव की मांग भी उठने लगी है. अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के मुताबिक, इस बिल में इंस्टैंट ट्रिपल तलाक को क्रिमिनिलाइज करने के लिए कड़े प्रावधान शामिल किये गये हैं. लेकिन विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है। आइए न्यूज रूम में मौजूद लोगों से जानते है कि उनकी ट्रिपल तलाक के बारे में क्या राय है