mathura : रेलवे पटरी पर मिली एक दर्जन गायों की लाश, ना पहुंची पुलिस ना ही कोई हिन्दू संगठन

Views 1

mathura one dozen cow found dead in railway track. neither hindu organization nor police reached on the spot in uttar pradesh

मामला मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर का है जहां दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर रेलवे के खम्बा संख्या 1435 के निकट, बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से करीब एक दर्जन गाय कटकर मर गई। ताजुब की बात तो यह रही कि देर रात हुई इस घटना के करीब 10 -12 घंटे बाद तक भी मृत गाय रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही मगर इन्हें ट्रक से हटाने के लिए ना तो रेलवे विभाग की टीम पहुंची , ना ही इलाका पुलिस। और तो और किसी हिंदूवादी संगठन के स्वयंसेवकों भी गायों को हटानें के लिए और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे। स्थानीय निवासी एक युवक ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस की लापरवाही के बारे में यही बताया लेकिन खबर लिखने तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS