दो लाख रुपए में नाबालिग को भाई और मां ने बेचा, चंगुल से छूटकर भागी

Views 74

A girl sold by brother and mother in Kannauj, Uttar Pradesh.

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी जिसमें एक नाबालिग को कई सालों से बंधक बनाकर उसका शोषण किया गया। शोषण करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही परिवार के लोग ही है। इतना ही नही मामला तब सुर्खियों पर छाया जब नाबालिग ने खुद को बेचने का आरोप अपने भाई और मां पर ही लगाया।

उसका कहना है कि मां और उसका सगा भाई दौलत के लालच में आकर उसको दो लाख रुपये में बेच रहे हैं जिसमें पचास हजार रुपये यह लोग एडवांस भी ले चुके हैं और अब उसको बंधक बनाकर उससे काम करा रहे थे लेकिन किसी तरह से इन लोगों के चंगुल से बचकर अपनी जान बचाकर बहन के पास पहुंची और पूरी बात कही। इसके बाद उसकी बहन ने न्याय दिलाने की ठान ली और पीड़िता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची।

पुलिस के मुताबिक जो काम के बदले पैसा न मिलने की बात कही गयी है उसके लिए श्रम विभाग को निर्देश दिये गये हैं और अन्य तरह की उत्पीड़न की कार्रवाई न होने के लिए जांच की बात कही है। हलांकि युवती को बेचने और बंधक बनाये जाने की बात पर पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जायेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS