We all know that the aloe vera is beneficial for skin, hair, and health. But do you know that aloe Vera can also be harmful? Yes, Alo-Latex coming out while breaking aloe vera leaf causes many diseases and also leads to dangerous disease like cancer. So check out how to be use aloe vera to avoid side effects.
स्किन, बाल, और सेहत के लिए ऐलोवेरा कितना फायदेमंद है यह तो हम सभी जानते है । लेकिन क्या आपको पता है कि ऐलोवेरा नुकसानदायक भी हो सकता है ? जी हां ऐलोवेरा तोड़ते वक्त उससे निकलने वाला एलो-लेटेक्स कई सारी बीमारियों के साथ कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी कारण बनता है । तो आइए जानते है ऐलोवेरा से होने वाले नुकसानों के बारे में, साथ ही किस तरह से इस्तेमाल किया जाए ताकि इन बीमारियों से बचा जा सकें.....