Former captain of team India Sourav Ganguly recently revealed that he is feeling really disappointed with Virat Kohli's domestic team's dependency. Sourav revealed his thought towards Indian skipper Virat Kohli's choice, by saying its fine to select Dhawan and Rohit. But, Kohli must have understand the importance of match and should have not neglected KL Rahul - Ajinkya Rahane. Team India lost the match against South Africa by 72 runs. Know what else Sourav Ganguly said about present team of skipper Virat Kohli, watch video.
सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से काफी निराश है. गांगुली ने कहा, कि अच्छी बात है कि पहले टेस्ट में शिखर धवन और रोहित शर्मा को लिया गया. लेकिन मुझे इस बात से निराशा हो रही है कि इन खिलाड़ियों का चुनाव केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के ऊपर किया गया. गांगुली ने कहा कि हर बार टीम में एक से ही खिलाड़ियों को लेकर खेल को बेहतर नहीं किया जा सकता. गांगुली ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.