पड़ोसी महिला ने लड़की को इटावा लाकर बेच दिया, कराई जबरन शादी

Views 35

A girl sold by neighbour woman in Etawah

कानपुर। यूपी में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के संजीव नगर में रहने वाली 18 वर्षीय लड़की 22 दिसम्बर को लापता हो गयी थी। लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार खोजबीन कर रही थी। बीते बुधवार को लड़की वापस अपने घर आ गयी और उसने अपने साथ हुई आपबीती जब परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गये।

लड़की ने आरोप लगाया है कि पड़ोस की रहने वाली कल्पना और भूपेंद्र उसको बहलाकर इटावा ले गए और वहां पर ऋषि नाम के लड़के के साथ मेरी शादी करा दी और पैसे लेकर चले गये। लड़की का कहना है कि कल्पना अपने भाई एक्सीडेंट के होने की बात कहकर अपने साथ ले गयी थी। लड़की का कहना है कि जब सब लोग सो रहे थे तब किसी तरह वहां से निकलकर वापस आ पाए हैं।

लड़की के अगवा करके बेचने के मामले में एसपी का कहना है कि चकेरी थाने में अपहरण का मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने बताया कि जिस लड़की का अपहरण हुआ था उसको बरामद कर लिया गया है। लड़की ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS