रोज आॅफिस की भाग दौड़ भरी जिंदगी से अगर आप परेशान हो गए आैर तरोजाता होना चाहते हैं। हम आपको सैर करवाते है पहाड़ों की रानी की जहां आप अपनी थकावट भरी जिंदगी से तरोताजा हो जायेंगे। राज्य के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में शुमार रानीखेत अल्मोड़ा जिले में आता है। रानीखेत पर नेचर काफी मेहरबान है। ऐसे में अगर भी प्रकृति का जबरदस्त नजारा देखना चाहते हैं तो एक बार रानीखेत जरुर जाइए। कमाऊं क्षेत्र में विशेष महत्व रखने वाले रानीखेत की गिनती देश के प्रमुख क्षेत्रों में होती है।आज हम आपको यहां की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपनी छुट्टियां अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।