India Vs South Africa 2nd Test: 5 reasons for India's shameful defeat against SA | वनइंडिया हिंदी

Views 381

Lungi Ngidi shined on his debut game to return with a six-for in the second innings as allround South Africa crushed India by 135 runs in the second Test and took an unassailable 2-0 lead. India once again managed to take 20 wickets in the match but it was yet another pathetic display with the bat that let the visitors down. Here are the five reasons for India's defeat.

सेंचुरियन के मैदान पर जब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे थे, तो कहा जा रहा था कि सेंचुरियन की पिच का मिजाज पहले के मुकाबले बदला हुआ था. पिच काफी धीमा था, ऐसे में लग रहा था कि टीम इंडिया के पास यहां सीरीज में वापसी का मौका होगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं टीम इंडिया ने यहां भी शर्मनाक पराजय का मुंह देखा. जिस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी आसान थी, वहां भी टीम इंडिया मुश्किल से 300 तक पहुंची. अगर इस पारी में भी विराट कोहली के 153 रन नहीं बने होते तो टीम हालत और बुरी होती.दूसरी पारी में वही देखने को मिला, जैसे ही विकेट का रुख थोड़ा सा बदला, पूरी की पूरी टीम इंडिया के पैर उखड़ गए. न विराट चले, न पुजारा. न ही रोहित और न ही राहुल. ये वही वल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2017 में रनों का अंबार इन्हीं बल्लेबाजों ने लगाया था. टीम के कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि उनके ये बल्लेबाज किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. लेकिन टीम इंडिया एक बार फिर से अफ्रीका में सीरीज गंवा बैठी और 25 साल से चला अा रहा हार का सूखा अब तक जारी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS