South Africa beat India by 135 runs in the second Test to seal the three-match Test series 2-0 at Centurion. Indian crickter Sunil Gavaskar feels that retired Test cricketer and former captain Mahendra Singh Dhoni shouldn't have quit Test cricket as his role in the team is invaluable. After this defeat, now questioned whether Dhoni should not have retired from the Test. We took the public opinion on this topic. Watch this video for more details.
साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे मुकाबले 135 रनों से हराते हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत 72 रनों से हार गया था। वाही लगातार 2 मैच हार जानें के बाद सबको महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही हैं | आपको बता दें की महान टेस्ट बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर मानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए था | उनके मुताबिक टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में अभी भी धोनी की जरूरत है। वही अब ये सवाल उठता है की क्या एम एस धोनी को टीम में वापसी कर लेनी चाहिए, इस मामले पर जनता ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |