A farmer killed by loan recovery workers in Sitapur
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है जिसमें कर्ज वसूली पर गए दबंगों ने किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दबंग मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर मृतक किसान के परिवार वालों सहित गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने वसूली कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात महमूदाबाद कोतवाली इलाके के शेखापुर गांव का है।
हत्या की सनसनीखेज वारदात को लेकर एएसपी का कहना है कि मृतक ज्ञानचंद है, जिसकी उम्र करीब 45 साल है जो रामपुर कला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। भाई ने तहरीर दी है कि उसका भाई खेत पर ट्रैक्टर चला रहा था, 5 लोग आए और लोन का पैसा ना अदा करने के संबंध में ट्रैक्टर ले लिया और वह जब जा रहे थे तो हमारा भाई फिर उनसे रास्ते में मिला जिस पर उन लोगों ने भाई को ट्रैक्टर पर बैठा लिया और ट्रैक्टर से धक्का देकर कुचल दिया। इस संबंध में 394, 342 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में फाइनेंस कंपनी के लोगों को बताया गया है।