We all have heard this from grandparents or parents that don’t drink water in such a hurry – sit down, relax and then have water. Well, most of us hardly pay attention to the same but have you ever thought why we should not drink water while standing? The fact behind this is, drinking water in standing position can be really harmful to your body and can lead to ill-effects. Yes! It’s not just about drinking the right amount of water but also about the right position.
पानी हमारे शरीर के लिए बेहद ज़रूरी है। आप इसके फायदों से भी ज़रूर वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पानी पीते समय हमें कभी भी खड़ा नहीं होना चाहिए। क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से हमारे शरीर को जाने अनजाने में कईं तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं. हैं. आइए आज आपको विस्तार में बताते हैं कि खड़े होकर पानी पीना हमारे शरीर के लिए किस तरह से नुकसानदायक है।