We all know how important it is for our good health to drink 8 to 10 glasses of water throughout the day. But you will not know that the position in which you drink water also affects your health. Your elders would always say that you should sit and drink water in peace. The reason for this is that our muscles and nervous system get relaxed when sitting and in such a situation the body benefits by drinking water slowly. At the same time, many people stand in a hurry and drink water immediately after walking.
यह तो हम सभी जानते हैं कि पूरे दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी होता है। लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि जिस पोजीशन में आप पानी पीते हैं उसका भी आपकी सेहत पर असर पड़ता है। आपके बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते आए होंगे कि बैठ कर शांति से पानी पीना चाहिए। इसका कारण ये है कि बैठने पर हमारी मांसपेशियां और नर्वस सिस्टम रिलेक्स हो जाते हैं और ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे पानी पीने से शरीर को फायदा होता है। वहीं कई लोग जल्दबाजी में खड़े होकर व चलते-फिरते ही फटाफट गटक कर पानी पी जाते हैं
#DrinkingWater